Madhya Pradesh
निगम की गाड़ी ने ले ली निगम कर्मचारी की पत्नी की जान,इंदौर कर तुकोगंज की घटना
पवन कुमार जाँच अधिकारी
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के लेंटर्न चौराहे से अपने घर जा रहे 60 वर्षीय बाइकसवार राधाकरण कोनाडिया को नगर निगम के रिमूवल वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइकसवार की गंभीर घायल हो गए।
लेकिन फिर भी लोगो ने उनको पास के सिल्बी अस्पताल भिजवाया। लेकिन उपचार से पहले की गहरी चोटे होने से मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी जो की नगर निगम में कार्यरत है। उसके सेलरीय में से पीएफ के पैसे के लिए निगम गए थे मृतक गोमा की फेल में रहते थे।
अस्पताल से मौत की सुचना मिलने के बाद बिट अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे जहा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी।तुकोगंज पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है।