निगम ने दो बार दिया नोटिस लेकिन नहीं सुना, तोड़ना पड़ा महालक्ष्मी नगर में अवैध मकान
इंदौर – गुरुवार को नगर निगम के रिमूवल अमले ने एमआर फाइव महालक्ष्मी में एक बहुमंजिला मकान जिस पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था, उस पर कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण करने वाले मकानों पर नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी के चलते महालक्ष्मी क्षेत्र में 1500 स्क्वायर फीट बने मकान पर कार्रवाई की गई और से तोड़ा गया अधिकारी मुताबिक उक्त मकान सचेत आडवाणी का है, जिसने मकान पर नक्शे के विपरीत अधिक निर्माण कर लिया था मकान मालिक को पहले भी कई बार उक्त निर्माण तोड़ने के लिए दो बार नोटिस दिए गए थे परंतु उसके बाद भी निर्माण नहीं तोड़ा गया साथ ही कई बार इस मकान के बारे में रह वासियों ने भी अधिकारियों को शिकायत भी की थी इसी को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त आशीष सिंह के निर्देश पर मकान का कार्रवाई करते हुए इस मकान को तोड़ा गया।
उक्त मकान तोड़ने को लेकर पिछले दिनों जमकर हंगामा और विवाद हुआ था इसी को ध्यान में रखते हुए मकान पर कार्रवाई करने के पहले निगम अधिकारी टीम व पुलिस के जवान मौजूद रहे।