न्यू ईयर या क्रिसमस इव पर पार्टी करना पड़ेगा भारी : इंदौर पुलिस कमिश्नर ने आज से शुरू किया महा अभियान, शहर के हर चौराहे पर होगी चेकिंग
इंदौर पुलिस कमिश्नर का एक्शन प्लान….
इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने 31 दिसम्बर व क्रिसमस को लेकर एक एक्शन प्लान तैयार किया है ,जिसमे तेज गति से गाड़ी चलाने वाले व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध गाड़ी जब्ती कर चलानी कार्यवाही की जाएगी व जगह जगह पुलिस बेरिकेटिंग कर ड्रोन कैमरों से बदमाशो पर भी नजर रखी जायेगी।
दरसअल 31 दिसम्बर व क्रिसमस का त्योहार करीब आता जा रहा है, जिसको लेकर अब पुलिस प्रसाशन भी सख्त नजर आ रही है. क्रिसमस व 31 दिसम्बर को लेकर इंदौर कमिश्नर द्वारा एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसमे ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर रखेगी जो कि 31 दिसम्बर की रात हुड़दंग करते है और अधिक शराब पीकर तेज वाहन चलाते है, इन सभी को लेकर इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि अपने अपने थाना क्षेत्र में बेरिकेटिंग कर ड्रोन कैमरों के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाए और बदमाशो पर सख्त कार्यवाही करे ।