Madhya Pradesh
पति ने की अपनी पत्नी की हत्या और हो गया फरार : हीरानगर क्षेत्र की घटना
राजीव भदौरिया , थाना प्रभारी , हीरा नगर , इंदौर
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फेल गई , घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के 113 की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि महिला का नाम किरण भील है और काफी सालो से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रही थी वही महिला का पति वारदात को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार है। फिलहल पुलिस पूरे की जांच में जुटी हुई है साथ ही बताया जा रहा है कि महिला के शरीर पर कही जगहों पर चोट के निशान भी है फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।