Madhya Pradesh
पति ने पत्नी पर चरित्र शंका के चलते किये चाकू से वार, गंभीर हालत में एमवाय में भर्ती : इंदौर के चंदन नगर की घटना
सुगन्ध , घायल ,महिला
इंदौर के चंदन नगर में चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला कर दिया जहां पत्नी को उसके परिजन गंभीर हालत में लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे तो वही पति पत्नी पर हमला कर भाग निकला फिलहाल पुलिस हमलावर पति की तलाश कर रही ।
चंदन नगर थाना क्षेत्र के गधा टेकरी पर रहने वाली सुगंधा अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए ईट भट्टे पर काम कर अपने परिवार का गुजारा करती है लेकिन सुगंधा का पति कालू प्रजापत उस पर चरित्र को लेकर कई दिनों से शक कर रहा था जहां पति पत्नी में आए दिन विवाद हो रहा था विवाद के बाद पत्नी अपने भाई के घर चली गई जहां आज पति कालू ने उसके भाई के घर जाकर चाकू से हमला कर फरार हो गया फिलहाल चंदननगर पुलिस कालू की तलाश कर रही है