Madhya Pradeshइंदौर
पत्थरबाजों के क्षेत्र से 10 पॉजिटिव और मिले, कुल 16 के साथ 128 पहुंचा इंदौर कोरोना, एक पॉजिटिव मरीज़ अरबिंदो से लिफ्ट लेकर निकल ली, अब ढूंढ रहे लिफ्ट देने वाले को क्यूंकि शहर में घूम सकता है वो कोरोना कैरियर
अब तक इंदौर में कुल 8 मौतें
इंदौर। शहर में कल रात तक 16 नए केस के साथ कुल 128 मरीज़ मिलें हैं जिनमें से पत्थरबाज़ी वाले क्षेत्र बाखल से 10 मामले मिलें हैं साथ ही तीन मौत भी हों गई हैं।
वहीं एक युवती गुरुवार रात को सांवेर स्तिथ मेडिकल कॉलेज से लिफ्ट लेकर घर चली चली गई, जब इसका पता चला तो हड़कंप मच गया, उसको जब उसके घर जाकर वापस लाया गया तो उसने बताया कि वो किसी से लिफ्ट लेकर घर आई थी, उस लिफ्ट देने वाले को एक ढूंढा जा रहा है।