इंदौर
परदेसीपुरा क्षेत्र में निकाला 19 बदमाशों का कानपकड़ जुलूस, 9 चाकुबाज़ भी थे शामिल
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे
इंदौर। शहर में आज शाम इंदौर पुलिस ने मालवा मिल से लेकर परदेसीपुरा थाने तक 19 आदतन अपराधीयों का जुलूस निकाला, परेड में भारी मात्रा में पुलिस बल, एएसपी प्रशांत चौबे, सीएसपी पंकज दिक्सित, परदेसीपुरा एसएचओ विनोद दिक्सित मौजूद थे।
जुलूस में उठक बैठक लगाते बदमाश संगीन आरोपी है जिसमे से 9 चाकुबाज़ भी थे। जुलूस द्वारा जनता तक ये संदेश पहुचाया गया कि किसी भी बदमाश को क्षेत्र पर हावी नहीं होने दिया जाएगा।
बता दें कि परदेसीपुरा बाणगंगा क्षेत्र हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से भरा हुआ है अतः ऐसी नियमित कार्यवाही नियंत्रण के लिए आवश्यक है।