पर्यावरण दिवस पर रेलवे ने भी लगाए स्टेशन पर पेड़
रतलाम : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 05 जून, 2020 को सादगी पूर्ण तरिके से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए इस वर्ष 05,जून 2020 को रतलाम मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस काफी सादगी पूर्वक मनाया गया। इसके तहत कोचिंग डिपो इंदौर, डॉ अम्बेडकर नगर एवं इंदौर स्टेशन पर पौधारोपण किया गया तथा कोचिंग डिपो इंदौर में गमले में पौधा लगाकर एक हरित क्षेत्र का विकास किया गया। कर्मचारियों में जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इंदौर स्टेशन पर लगे टी.वी. में जैव विविधता से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन किया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र नीमच एवं डीजल शेड रतलाम में भी पौधारोपण कर उसके संरक्षण की भी शपथ ली।
इसी प्रकार रतलाम मंडल के अन्य स्टेशनों, कार्यशालाओं, कार्यालयों आदि में सादगी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।