इंदौर
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की डीआरएम व सलाहकार बैठक में खुल के बोले सलाहकार और बताई यात्रियों की पीड़ा, कई सवालों पर सकपकाते नज़र आये रेलवे के अफसर
भारती न्यूज़ के अशोक रघुवंशी की ख़ास रिपोर्ट
रतलाम। आज हुई रतलाम डीआरएम व रेलवे सलाहकारों की बैठक में विशेष रूप से सभी सदस्यों ने हेरिटेज ट्रैन की बढ़ती लोकप्रियता के लिए DRM सुनकर को बधाईया दी।
इंदौर से बैठक में शामिल होने पहुचे कृष्णा उपाध्याय,जगमोहन वर्मा, वसंत मस्कर व सौरभ खंडेलवाल ने इंदौर से जुड़े कई मुद्दे उठाए।
बैठक के दौरान कई बार के सवालों पर रेलवे अधिकारी सकपकाते नजर आए। बैठक के बाद सामूहिक फ़ोटो सेसन के साथ वृक्षा रोपण भी किया गया।