पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक द्वारा रतलाम मंडल के क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदों के साथ विभिन्न महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु सोमवार, 16 सितम्बर 2019 को मंडल कर्यायल रतलाम स्थित समिति कक्ष में रतलाम मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले संसदीय क्षेत्रों के माननीय सांसदों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री ए. के. गुप्ता ने माननीय सांसदों के साथ विभिन्न यात्री सुविधाओं से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की तथा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर वर्तमान में चल रही एवं भावी परियोजनाओं के बारे में माननीय सांसदों को जानकारी दी। इस बैठक में माननीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, माननीय सांसद उज्जैन श्री अनिल फिरोजिया, माननीय सांसद देवास श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, माननीय सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, माननीय सांसद धार श्री छत्तर सिंह दरबार, माननीय सांसद रतलाम श्री गुमानसिंह डामोर, माननीय सांसद खरगोन श्री गजेन्द्र पटेल, माननीय सांसद खंडवा श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं माननीय राज्यसभा सांसद गुजरात श्री नारनभाई राठवा उपस्थित रहें। माननीय सांसद भोपाल सुश्री प्रज्ञासिंह ठाकुर, माननीय सांसद मंदसौर श्री सुधीर गुप्ता, माननीय सांसद चित्तौड़गढ़ श्री सी.पी. जोशी, माननीय सांसद पंचमहल श्री रतनसिंह राठौर इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए तथा उनकी जगह उनके प्रतिनिधि आए । माननीय सांसदों ने यात्री सुविधाओं, नीमच-चित्तौड़गढ़ खंड का विद्युतीकरण, इंदौर धार दाहोद एवं छोटा उदयपुर धार नई लाइन का यथाशीघ्र पूरा करने, छोटा उदयपुर-अलीराजपुर नई लाइन पर गाड़ियों का परिचालन, मंडल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं इत्यादि से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की एवं प्रश्न पूछे तथा इच्छा जताई कि रेलवे अपनी उपलब्धियों का हमेशा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करे।
रतलाम मंडल द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों एवं उपलब्धियों को को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन से मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.एन. सुनकर द्वारा माननीय सांसदों को बताया गया। रतलाम मंडल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं जैसे- इंदौर दाहोद नई लाइन, महू- खंडवा एवं उज्जैन फतेहाबाद खंड का आमान परिवर्तन, इंदौर देवास उज्जैन खंड एवं चित्तौड़गढ़-नीमच, नीमच-रतलाम खंड का दोहरीकरण आदि कार्यों को भी मुख्य प्रशासनीक अधिकारी(निर्माण) चर्चगेट द्वारा माननिय सांसदों को जानकारी दी गई। चर्चा के दौरान श्री छत्तरसिंह दरबार-माननीय सांसद धार, श्री गजेन्द्र पटेल माननीय सांसद खरगोन एवं श्री नंदकुमार सिंह चौहान माननीय सांसद खंडवा द्वारा इंदौर-धार-दाहोद नई लाइन परियोजना एवं डॉ अम्बेडकर नगर-खंडवा आमान परिवर्तन को यथाशीघ्र पूरी करने की मांग की। श्री थावरचंद गेहलोत एवं अन्य माननीय सांसदों ने एक स्वर में रेलवे की परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं किसी प्रकार की प्रशासनीक समस्या आने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निदान करने के बारे में चर्चा की एवं पश्चिम रेलवे ने इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे चर्चगेट से श्री अजय सिंह मुख्य इंजरीनियर(निर्माण), श्री यू.एस.एस. यादव- मुख्य प्रशासनीक अधिकारी/निर्माण, श्री आर.के. लाल प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, श्री शैलेन्द्र कुमार- प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक(सामान्य) सहित अन्य विभागों के अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.एन. सुनकर एवं रतलाम मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में भारतीय रेलवे रतलाम मंडल संस्करण पत्रिका का भी माननीय सांसदों द्वारा विमोचन किया गया। बैठक के उपरांत माननीय सांसदों, महाप्रबंधक, एवं अन्य अधिकारियों द्वारा रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 के पास रेलवे परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके अतिरिक्त डीजल शेड रतलाम में पहली बार एसी लोको का मेंटेनेंस किया गया जिसे महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा शुभारंभ किया गया।