पिता द्वारा मोबाइल छीनने की बात पर फिर से एक 18 वर्ष की युवती ने एसिड पी दे दी जान, क्या इतनी लत पड़ चुकी है मोबाइल कि युवाओं को ?
बाईट – कमल पिता म्रतक के और जांच अधिकारी थानां हातोद
इंदौर – इंदौर के हातोद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने इस बात को लेकर अपने पिता से नाराजगी जाहिर की और अपने आप को मौत के गले लगा लिया जब पिता ने अपनी बेटी से फोन लगाने के लिए मोबाइल मांगा लेकिन बेटी ने पिता को किसी हाल में मोबाइल नहीं दिया और वह बताते मोबाइल छुपाने लगी लेकिन पिता ने उसे जोर-जबर्दस्ती कर मोबाइल छीन लिया बस इसी बात से नाराज होकर एक बेटी ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
हातोद थाना क्षेत्र के फूलकलारिया गांव में रहने वाली 18 वर्षीय तनुजा अपने घर पर मोबाइल चला रही थी उसी समय उसके पिता कमल ने अपनी बेटी से एक फोन लगाने के लिए मोबाइल मांग लेकिन तनुजा ने अपने पिता कमल को मोबाइल देने से मना कर दिया लेकिन पिता ने दोबारा मोबाइल मांगा लेकिन बेटी किसी भी हाल में अपने पिता को मोबाइल नहीं दे रही थी लेकिन पिता ने उससे मोबाइल छीन लिया मोबाइल तो नीचे पानी में गिर गया तो पिता अपने स्कूल पढ़ाने चले गए लेकिन बेटी ने पिता से नाराजगी जाहिर की और घर में एसिड पी लिया जहां परिजन उस को निजी अस्पताल में पिछले 4 दिनों तक उपचार करवा रहे थे लेकिन आज तनुजा की उपचार के दौरान मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।