पिनाक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण,.दुश्मन देशों में हड़कंप
जैसलमेर. पोकरण फायरिंग रेंज में पिनाक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. जिसके भारतीय सेना में इस तकनीकि के आने के बाद मारक क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है. यह परीक्षण डीआरडीओ के अधिकारियों की मौजूदगी किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि रक्षा प्रयोगशाला (डीआरडीओ) ने सोमवार को पोकरण फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित पिनाका मिसाइल का परीक्षण किया है. यह पहली भारतीय मिसाइल है जिसमें एडवांस नेवीगेशन व कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है. जिसकी सहायता से सेना अब अपने लक्ष्य को पहचान कर एकदम सटीक प्रहार करने में सक्षम हो गई है. आज के दौरान पिनाका मिसाइस नेवीगेश और कंट्रोल के दोनों मानकों पर पूरी तरह खरी उतरी है.
वहीं रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि डीआरडीओ द्वारा स्वदेश विकसित पिनाक, सटीक निशाना साधने के लिये शस्त्र भंडार की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगा. परीक्षण के बारे में यह कहा गया कि हथियार प्रणाली ने तय लक्ष्यों पर काफी सटीक निशाना लगाया और वांछित सटीकता हासिल की है. टेलीमेट्री सिस्टम ने उड़ान पथ के दौरान वाहन पर नजर रखी और उसकी निगरानी की. मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हुए हैं.