इंदौर। शनिवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा इंदौर रेसिडेंसी पर पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारियों की बैठक की गई इस दौरान तुलसी सिलावट काफी सख्त नजर आए, उन्होंने लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों की जमकर लताड़ा।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने आज इंदौर में अधिकारियों की बैठक ली, उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए, डैम मामले को लेकर जहां प्रदेश में सरकार की किरकिरी हो गई थी जिसके बाद सरकार द्वारा पूरे मामले को संभाला गया, मंत्री तुलसी सिलावट ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बारिश के बाद सड़कों की स्थिति बड़ी खस्ता हो गई है वहीं जल्द अब पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों द्वारा सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।
मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा कारण डैम मामले के बाद जल्द अन्य बड़े डेमो के रखरखाव के लिए विश्व बैंक से 554 करोड रुपए मिलने की बात भी कही है , मंत्री जी का कहना था कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है आज के युग में जो नई टेक्नोलॉजी के साथ डेमो की सुरक्षा हम कर रहे हैं वह आने वाले समय के लिए किसी प्रकार की आपदा को नहीं आने देगा, कारम डेम मामले में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अचानक से अति वर्षा होने के कारण कारण डैम में इस तरह की घटना हुई थी लेकिन वह केवल निर्माणाधीन था पूरी तरह से बना हुआ नहीं था, कंपनी को ब्लैक लिस्ट किए जाने के बाद जल्द संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मंत्री सिलावट ने की है।
बाइट… जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट