पीड़ित परिवार आया आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में, कहा निगमकर्मियों ने की थी बदतमीज़ी
भूपेंद्र कुशवाहा (वकील )
सपना श्रीवंश (पीड़ित)
इंदौर नगर निगम के गंजी कंपाउंड पर जर्जर मकान तोड़ने को लेकर नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा की गई पिटाई को लेकर उनके समर्थन में आज पीड़ित परिवार मीडया से मुख़ातिब हुआ और आकाश विजयवर्गीय का समर्थन करते हुए नगर निगम कर्मचारियों पर पीड़ित महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
मीडिया से मुख़ातिब होता यह है वह पीड़ित परिवार जिसके जर्जर मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम का दल जब पहुंचा तो विधायक के विरोध के बाद पीड़ित परिवार की महिलाओं से छेड छाड़ मारपीट और की गई यह आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है इस परिवार की एक महिला का तो सीधा आरोप है कि पुरूष कर्मचार्यो ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
नगर निगम का दल गंजी कमाउपड पहुँचा था वेसे यह परिवार जिस मकान में रह रहा था वह मकान इस परिवार ने 30 रुपए महिना किराए से ले रखा था सालो से यह परिवार उसी मकान में रह रहा था श्रीवंश परिवार के 7 सदस्य इस मकान में रहते है जिन्हें 3 दिन पहले नोटिस देकर नगर निगम ने जर्जर मकान खाली करने को कहा था तभी यह परिवार क्षेत्रिय अपने विधायक आकाश विजयवर्गीय के पास पहुँचा और अपनी मकान खाली नही करने की बात कही तभी बुधवार को जब मकान खाली कराने नगर निगम का अमला पहुचा तो पीड़ित परिवार ने क्षेत्रीय नेताओ को सूचना दी औऱ उन्होंने विधायक आकाश विजयवर्गीय को बुला लिया तभी विधायक ने मकान नहीं तोड़ने की पहले हिदायत दी और बाद में निगम अधिकारियों को बेट से पिटाई शुरू कर दी अब विधयाक जेल में है और पूरे मामले में राजनीति शुरू हो गई है अब पीड़ति परिवार के अधिवक्ता निजी परिवाद लगाने की बात कर रहे है ।