पुलिस को देख अपने ही घर की अलमारी में छिप गया भू माफिआ , क्राइम ब्रांच कार्यवाही करते हुए कर लाइ दो को गिरफ्तार
इंदौर पुलिस लगातार भू माफियाओं पर कार्यवाही कर रही थी पर लॉक डाउन लगने के चलते कार्यवाही पर अंकुश लग गया था जिसमें लॉक डाउन के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा फरार भू माफियाओं पर फिर से कार्यवाही चालू करते हुए फरार भू माफिया हैप्पी धवन और लक्की धवन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
लॉक डाउन खुलने के बाद इंदौर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फरार दो भू माफिया हैप्पी धवन व लक्की धवन को गिरफ्तार किया गया, पुलिस द्वारा हैप्पी धवन पर 30 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिसके बाद आरोपी हैप्पी धवन और उसके भाई लक्की धवन को बाणगंगा थाना क्षेत्र की कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में फर्जी तरीके से प्लाट बेचने व कई लोगो को लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोपी में कई थाना क्षेत्र में मामले दर्ज थे जिसके बाद क्राइम ब्रांच को सूचने मिली थी कि फरार भू माफिया हैप्पी धवन अपने घर पर आया हुआ है जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने टीम गठित कर आरोपी को उसके निवास गीता भवन से गिरफ्तार किया, वहीँ फरार भू माफिया हैप्पी धवन पुलिस को देख कर अपने घर की अलमारी में छुप गया था , उचित कार्य के लिए आई जी विवेक शर्मा ने क्राइम ब्रांच की टीम को 30 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया
बाइट – विवेक शर्मा , आई जी