पुलिस जनसुनवाई में निकला दर्द : इलाज के लिए 4 लाख का उधार लेने वाली महिला से सूदखोर मांग रहा 15 लाख का मकान, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
सुल्ताना बी, पीड़ित, महिला
चुनाव में लगी शहर में आचार संहिता के बाद एक बार फिर से शासन और प्रशासन आम जनता के लिए हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई एक बार फिर से शुरू हुई है।
मंगलवार को डीआईजी कार्यालय पर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने आम जनता की परेशानी को सुना ज्यादातर मामले परिवारिक और जमीन विवाद के सामने आए हैं ऐसा ही एक मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का आया शाह सुल्ताना बी पति शन्नवर शाह ने जनसुनवाई में गुहार लगाई है कि किशन गुर्जर से बीमारी के चलते पहले एक लाख रुपए उसके बाद चार लाख रुपए बीमारी के इलाज के लिए सूद पर लिए थे जिसकी मानसिक किस्त हर मां सुल्ताना बी की ओर से चुकाई जा रही थी किशन गुज्जर द्वारा फर्जी कागज एवं दस्तावेज बनाकर सुल्ताना बी का मकान हड़पने की कोशिश की है जिसकी शिकायत सुल्ताना बी ने एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा को की है सुल्ताना बी ने बताया कि मेरा मकान वर्तमान कीमत करीब 15 लाख का है जिसे किशन गुज्जर द्वारा अन्य को बेच दिया गया है।
इस पूरे मामले में एस एस पी रूचि वर्धन मिश्र जांच के आदेश दिए है