डीजीपी समेत प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षक आईजी, डीआईजी ,एडीजी और बटालियन कमांडेंट शामिल, बढ़ते अपराधों के रोकथाम की चर्चा साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी होगी मंत्रणा, महिला अपराधों पर भी की जाएगी समीक्षा, वचन पत्र में पुलिस के लिए किए गए वादो जिसमे आवास भत्ता,पुलिस भर्ती समेत अन्य वादों पर भी हो सकती है चर्चा, सतना अपहरण मामले पर भी संबंधित पुलिस अधिकारियों की लग सकती है क्लास