पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर कि ट्रैवल्स कंपनी पर कार्यवाही करने पहुंची नगर निगम इंदौर की टीम उल्टे पांव वापस लौटी
बाईट – गौरव रणदिवे, नेता बीजेपी
इंदौर – अब बात इंदौर शहर की जहां निगम की अतिक्रमण की कार्रवाई लगातार जारी है वही आज निगम की टीम रिमूवल अमले के साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर के ट्रेवल्स पर कार्रवाई करने पहुंचे जहां निगम टीम को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।
शहर में इन दिनों निगम की टीम जहां जा रही है वहां से बिना कार्रवाई किये वापस नहीं लौट रही है ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जहां निगम की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा दरअसल निगम का अमला पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर के ट्रेवल्स पर कार्रवाई करने पहुंचा था परिजन को इस बात की जानकारी लगते ही कई लोग वहां पर एकत्रित हो गए वही उनके भतीजे सावन सोनकर यहां से मां शारदा ट्रेवल्स के नाम से ट्रैवल्स संचालित करते हैं जिन्होंने आरोप लगाया कि बिना नोटिस दिए हमारे ऑफिस पर कार्यवाही करने टीम पहुंची है वही हमारे पास हाईकोर्ट का स्टे है इसके बावजूद भी निगम की टीम यहां नपती कर रही है जोकि हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है वहीं निगम की टीम के साथ आर टी ओ विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे फिलहाल सोनकर परिवार के पास समस्त दस्तावेज दिखाने के बाद निगम की टीम उल्टे पैर वापस लौट गई यह पहली बार हुआ है कि निगम की टीम को आज खाली लौटना पड़ा। वही इस बीच कई बार विवाद की स्थिति बनी।