पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में हो रहा प्रदेश का सबसे बड़ा अवैध रेत खनन, खुद सरपंच चला रही माफिया
भारती न्यूज़ एक्सपोज़
भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की विधानसभा क्षेत्र बुधनी जिला सीहोर के जहाजपुरा में बीजेपी सरपंच श्रीमती मीना गोर का पति तेजराम गोर कर रहा अवेध रेत खनन।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहाज पूरा क्षेत्र में अवैध रेत खनन के मामले में सरपंच मीना गोर को पहले भी हटाया जा चुका है लेकिन राजनीतिक दबाव में मात्र 1 माह में फिर से पद पर आसीन हो गयी।
आज फिर अपने पति से मिलीभगत कर जोरो से अवैध रेत खनन कर रहा है सरपंच परिवार।क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन का मुद्दा इस समय गरमाया हुआ है।
शिकायतों के बाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने नसरुल्लागंज एवं बुधनी क्षेत्र की रेत खदानों की जांच करने की पहल की। प्रारंभिक जांच के दौरान ही रेत खदानों पर हो रहे अवैध उत्खनन का मामला सामने आया। आवंटित जगह से हटकर दूसरी जगहों से रेत निकाले जाने का सिलसिला कंपनियों के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है।
इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खनिज विभाग के अधिकारियों ने सुध नहीं ली। क्षेत्रीय जनता ने कइ शिकायते कलेक्टर सीहोर गणेश शंकर मिश्रा, sdm बुधनी हिनोतिया जी व तहसीलदार महेंद्र पटेल को कर चुकी है लेकिन राजनीतिक रसूक व पूर्व मुख्यमंत्री के दबाव के कारण सरपंच ओर सरपंच पति पर कोई कार्यवाही नही कर रहा प्रशासन।