पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता से नाराज कार्यकर्ता राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन जी के नेतृत्व में लोकसभा उम्मीदवार शंकर ललवानी के जनसम्पर्क में शामिल हुए।
इंदौर – 27 अप्रेल,2019/भाजपा लोकसभा संयोजक व विधायक रमेश मेंदोला नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं जनसंपर्क प्रभारी नानूराम कुमावत के साथ बहुत दिनों बाद कार्यकर्ताओ के साथ नजर आये राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन जी। विधानसभा एक मे नेतृत्व परिवर्तन की शुगबुआहट नजर आयी। विधानसभा चुनाव में गुमशुदा कई चहरे सत्तन जी के साथ खड़े नजर आए। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी ने आज 27 अप्रेल को सुबह 10 बजे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में भाजपा वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं के साथ खेडापति हनुमान मंदिर सिरपुर मेंं पूजा अर्चनाकर जनसंपर्क का शुभारंभ किया। जनसम्पर्क में विधायक श्री महेंद्र हार्डिया,श्री रमेश मेंदोला के साथ पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे पूर्व महापौर डॉ उमाशशि शर्मा सहित वार्ड पार्षद व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। कुछ कार्यकर्ता व नेता मुह दिखाई की रस्म अदायगी करने उपस्तिथ हुए जो जनसम्पर्क शुरू होते है साइड से निकल लिए। कवि सत्तन जी ने शंकर ललवानी के चुनाव परिणाम पर बोलते हुए कहा कि 2 लाख मतों से जीतेंगे शंकर।
जनसंपर्क वार्ड न. 01 खेडापति हनुमान मंदिर सिरपुर से सिरपुर माता मंदिर मैन रोड वहां से गीता नगर मेन वार्ड न. 02 चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा चंदन नगर मेनरोड से केशव द्वार,वार्ड न. 05 गंगा कालोनी केशव धर्मशाला से गली नं 08 से नाकेवाला रोड चौराहा, जय भवानी नगर मेनरोड अम्बे दूध डेरी से राज नगर पुलिस चौकी राज नगर सेक्टर ई मेनरोड से वार्ड 03 श्याम किराना नगीन नगर चौराहा से कालका माता मंदिर चौराहा से कालानी नगर सब्जी मंडी मेनरोड से कालानी नगर चौराहा वार्ड न. 04 व 14 में सुखदेव नगर से 60 फीट रोड गुरू कृपा वाटिका तक होगा।
तत्पश्चात शाम 4 बजे से वार्ड न. 08 सबरंग मंदिर बडवाली चौकी से प्रारंभ होकर जिन्सी चौराहा सुभाष मार्ग मेनरोड से, गोल चौराहा मंदिर से कन्डीलपूरा चौराहा, वार्ड 07 से जनता कालोनी मेनरोड से बडागणपति चौराहा से गणेशगंज मेनरोड, अंतिम चौराहा, वार्ड न. 06 अंतिम चौराहा से कैलाश मार्ग मेनरोड सांई बाजार मंदिर गली नं 02 तेली बाखल से नारोली धर्मशाला गली नं 03 मल्हारगंज सागर चौराहा से गोपाल निवास चौराहा एम.जी. रोड़ से टोरी कार्नर चौराहा से गौराकुण्ड चौराहा से अहिल्यापुरा बजरंग मंदिर पर समापन होगा।