प्रदेश का स्वाथ्य विभाग दिमागी बुखार के लिए तैयार, कन्नौद में इस बुख़ार से हुई मौत की मैं ख़ुद ही जांच कर रहा हूं : तुलसी सिलावट, स्वाथ्य मंत्री
तुलसी सिलावट स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन
इंदौर – चमकी बुखार से बिहार में हो रही लगातार मौतों के बाद मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया हुआ है मैं लगातार स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट इस बीमारी को लेकर पूरी तरह सजग नजर आ रहे हैं और उन्होंने प्रदेश के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कह रखा है कि इस मामले में जरा भी लापरवाही न बरती जाए
जिस प्रकार बिहार में चमकी बुखार ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है उसी का डर लगातार मध्य प्रदेश में भी बना हुआ है खासकर कि बच्चों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मामले को लेकर पूरी तरह सजग नजर आ रहे हैं वे लगातार इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं क्योंकि 2 दिन पहले ही।
कन्नौद कि एक बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उसकी मस्तिष्क ज्वर की वजह से मौत हो गई थी मामले में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं इस मामले में पूरी जांच करवा रहा हूं और घर-घर इस बीमारी को लेकर सर्वे कराया जाएगा।
हालांकि अभी इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी इस बीमारी को लेकर कोई पीड़ित बच्चा अस्पताल नहीं पहुंचा है फिर भी लगाता स्वास्थ्य विभाग इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।