प्रदेश के डीजीपी जौहरी पहुंचे इंदौर , पत्थरबाज़ी वाले क्षेत्र का किया दौरा , कल मेडिकल कर्मियों पर हमले वाली घटना से आँख बबूला हो गए थे शिवराज , पूरे देश की मीडिया ने कल दिन भर दिखाई थी इंदौर की साख को बट्टा लगाती हुई तस्वीर
डॉ सौरभ माथुर
Bite – DGP Vivek Johri
इंदौर। प्रदेश के डीजीपी विवेक जोहरी (DGP Vivek Johri in Indore) ने इंदौर पहुँच कर सिलावटपुरा , रानीपुरा , खजराना इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया , उन्होने सभी से अपील की के लोक डाउन के कुछ ही दिन शेष बचें हैं उसे भी सावधानी पूर्वक निकल लें। उन्होंने मीडिया से भी अपील की के वो भी कम से कम संख्या में रहें अथवा एक दुसरे से ख़बरें शेयर करें , दिग्विजय सिंह के द्वारा किये गए ट्वीट के बारे में भी मीडिया ने उनसे सवाल पुछा की क्या जो नंबर उन्हें परेशां कर रहें हैं उसे भी ट्रेक किया जा रहा है तो उन्होंने बताया की उन सभी नंबरों की जांच हो रही है। कल देश के सभी प्रमुख मीडिया व न्यूज़ चैनलों ने सुबह से देर रात तक इंदौर की घटना की न्यूज़ लगातार चलाई थी जिससे प्रदेश और शहर की छवि को धब्बा लगा था और मुख्य मंत्री शिवराज चौहान ने बेहद नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कड़ा कदम उठाने की बात की थी जिसके बाद कर शाम शहर में भारी फाॅर्स मंगवाया गया अथवा आज सुबह हालत का जायज़ा लेने खुद डीजीपी जोहरी आए।