प्रदेश पुलिस के सशस्त्र पुलिस बल के डीजी विजय कुमार का 26/11 हमले पर इंदौर में हैरान कर देने वाला बयान : बोले मैंने उस घटना कि क्लिपिंग कई बार देखी, यदि उस समय के पुलिस अधिकारी भी ऐसे शूटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेते तो हमला टल जाता
— विजय सिंह यादव ,डीजी विशेष पुलिस बल
इंदौर। मध्यप्रदेश शूटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने पहुँचे विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी विजय कुमार ने अजीबो गरीब उदाहरण देकर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए ,बता दे विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी विजय सिंह यादव मध्यप्रदेश शूटिंग कंपीटिशन के समापन में पुलिस अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मुबई में जो दस साल यानी 26/11 का जो आतंकी हमला हुआ था उसकी वीडियो क्लिपिंग कई बार देखी , उसको देखने के बाद मुझे ऐसा लगा कि यदि वह अधिकारी इस तरह की शूटिंग कॉम्पीटिशन में भाग ले लेते तो वह हमला कई तरह टाला जा सकता था फिलहाल जैसे ही उन्हें ध्यान आया कि वह पब्लिक प्लेस में बोल रहे थे तो अपने बयान को बदलते हुए दूसरे उदाहरण देने लगे ।
फिलहाल डीजी के इस तरह के उदाहरण देने से कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए है क्योकि जिस तरह से डीजी से आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है, वहीं डीजी को उदाहरण ही देना थे तो कई और उदाहरण देश और दुनिया मे भरे पड़े है ।
फिलहाल डीजी विजय सिंह यादव पहले ऐसे डीजी नही है, इसके पहले ही मध्यप्रदेश के एक अधिकारी इस तरह का उदाहरण दे चुके है।