प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और अनावश्यक कटौती न किए जाने के निर्देश दिए
कमलनाथ केबिनेट की बैठक में प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और अनावश्यक कटौती न किए जाने के निर्देश दिए ।
1. सरप्लस बिजली होने के बाद भी बिजली कटौती होना गंभीर है इसके लिए जवाबदेह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए बगैर किसी वैध कारण के बिजली गुल होने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
2. तकनीकी खामी/फाल्ट होने से बिजली गुल होने के अलावा अगर बिजली बगैर किसी कारण बंद रहती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
3. आम उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि कार्य के लिए 10 घंटे निरंतर बिजली का प्रदाय सुनिश्चित होना चाहिए इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
4. बिजली उपलब्धता में आने वाली किसी भी तकनीकी खराबी और फाल्ट में त्वरित गति से सुधार सुनिश्चित किया जाए साथ ही शिकायत व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाये ताकि लोगों के शिकायत संबंधी समस्या का जल्द निदान हो सके।
5. बारिश के पूर्व होने वाले मेंटेनेंस के लिए बिजली कटौती का समय इस तरह निर्धारित किया जाए की आम जनता को कोई परेशानी न हो।
6. मेंटेनेंस कार्य के लिये बिजली कटौती की सूचना पर्याप्त समय पूर्व आम जनता को मिलना सुनिश्चित किया जाए।
बिजली किसानों और आम जनता से जुड़ी एक अनिवार्य सुविधा है।बिजली महकमे से जुड़े हर स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों को इस नागरिक सुविधा को हर स्थिति में सुचारू और बहाल रखने के लिये अथक प्रयास और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए।