Madhya Pradesh
प्रदेश में बेकाबू होता स्वाइन फ्लू
डॉक्टर प्रवीण जडिया , सीएमओ , स्वास्थ्य विभाग , इंदौर
इंदौर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है एक के बाद एक स्वाइन फ्लू के मरीज़ों की मृत्यु स्वास्थ विभांग पर सवालिया निशान खड़ा करती है स्वाइन फ्लू से लगातार मौत हो रही है और मौत का आंकड़ा 45 पर पहुच गया है वही बताया जा रहा है स्वाइन फ्लू के पीडित मरीज को टेमी फ्लू की गोलियां दी जाती है । लेकिन उसके वायरस से पीडित व्यक्ति को डॉक्टर लगातार टेमी फ्लू की गोलियां दे रहे है जिसके कई दुपरिणाम भी सामने आ रहे है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग कलेक्टर कमिश्नर के साथ स्वाइन फ्लू को लेकर बैठक भी कर रहे है, बावजूद इसके स्वाइन फ्लू का कहर जारी है।
रिपोर्टर – सन्दीप मिश्रा
केमरामेन – जितेंद्र माथुर