प्रशासन के आदेश के बाद अब टीआई दे रहे गणेश पंडाल की अनुमति, अधिकतर समय जा रहा इसी में
आरके भदौरिया , थाना प्रभारी , थाना द्वारिकापुरी , इन्दौर
इंदौर – देश मे आने वाले समय मे गणेश चतुर्थी पर्व आ रहा है। वही गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर शहर में गणेश पाण्डल लगाना शुरू हो गए है, लेकिन बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने थाना प्रभारी को ही गणेश पांडल की अनुमति देने के अधिकार दे दिए है। जिसके बाद बड़ी संख्या में थाना प्रभारी के पास गणेश पांडल की अनुमति लेने क्षेत्र के गणेश पांडल के आयोजक पहुच रहे है। इसी तरह की एक बैठक का आयोजन द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में भी किया गया, यहां पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के गरबा पांडल के आयोजक थाना प्रभारी के साथ पहुचे और परमिशन के लिए आवेदन दिया।
थाना प्रभारी ने पांडल में किस तरह की व्यवस्था होना चाहिए, पार्किग की किस तरह की व्यवस्था होना चाहिए ,व पांडल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होना चाहिए , आदि बातो के बारे में पांडल आयोजक को जानकारी दी और उसी आधार पर अनुमति देने के बात कही। फिलहाल इन्दौर शहर में कई आयोजक गणेश पांडल लगाते है लेकिन किसी के पास परमिशन होती है किसी के पास नही होती है।
अतः कई बार विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑल इन ऑडर की इस्थिति बिगड़ने का भी खतरा रहता है।
अतः इन्ही सब समस्याओं को दूर करने लिए इस बार प्रशासन ने थाना इस्तर पर ही परमिशन देने की योजना बनाई, फिलहल इसका अब क्या असर होता है यह देखने लायक रहेगा।