प्रियंका को मिलेगा डेनी कायो ह्यूमानिटेरियन अवार्ड, स्नोफ्लैक बॉल इवेंट में होगा समारोह
यूनीसेफ की गुडविल अम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित समारोह स्नोफ्लैक बॉल में सम्मानित किया जाएगा। प्रियंका को डेनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड दिया जाएगा। यह न्यूयॉर्क का सबसे प्रतिष्ठित समारोह है जिसमे यूनीसेफ की ओर से मानवता की भलाई के लियर काम करने वाले लोगों को अवार्ड्स दिए जाते है। इस बार यह समारोह 3 दिसम्बर को होगा और ब्लैक टाई अनिवार्य की गयी है। प्रियंका के अलावा स्प्रिट ऑफ़ कंपेशन अवार्ड यूनीसेफ स्पोर्ट्स मर्जोलिन और ईवाउट स्टीन बर्जेन को मिलेगा। इस बात की पुष्टि प्रियंका ने आने ट्वीटर हैंडलर पर दी है और लिखा, “दिसम्बर में यूनीसेफ स्नोफ्लैक बॉल पर डेनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड के साथ मुझे सम्मानित किया जाएगा और में यूनीसेफ यूएस की बहुत आभारी हूं। दुनिया के सभी बच्चो की ओर से उनकी शांति, स्वतंत्रता और शिक्षा का अधिकार हेतु यूनीसेफ के साथ काम करना ही मेरे लिये सब कुछ है।