‘प्लीज़ प्लीज़ प्लीज़ इसे मज़ाक में मत लो, हमने भुगता है हम जानते हैं’ – तंज़ीम, खजराना ने बताया कोरोना को हल्के में लेने का नतीजा, 35 लोग जो आज डिस्चार्ज हुए उन्होंने सुनाई अपनी दास्तां
सुखद खबर - एक साथ 35 मरीज हुए स्वस्थ, घरों को लौटने की प्रक्रिया जारी
इंदौर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर उनके घर लौटने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में जहाँ एक ओर आज सुबह चार मरीज एमआरटीबी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं दूसरी ओर अब 31 मरीज एक साथ अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। यह इंदौर जिले के लिये एक सुखद खबर है कि एक साथ इतने मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना होंगे।
संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में कोरोना मरीज़ों के उपचार की उम्दा व्यवस्थाओं के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। आज अरविंदो हास्पिटल से एक साथ 31 मरीज़ों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया जा रहा है।
आज जो मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं उनमें आरिफ खान, अब्दुल रशीद, धर्मेश, फैजान खान, मो. युनूस, मो. तारिफ खान, देवेन्द्र हीरालाल, जमील अहमद, जीनत सरफराज, मो. मोइनुद्दीन, मो. इलियाज, मुमताज, नफीस खान, निर्मला वालेचा, शबीना बानो, सेजल गुप्ता, तंजीम खान, उज्मा नागोरी, विजय मारोठिया, युवराज जैन, इम्तियाज इब्राहिम, प्रेमलाल, शुभंकर, तबस्सुम बी, तबस्सुम बी अमजद, दुर्गेश नाईक, फैज मोहम्मद, गीता सिंह, हीना सरफराज, मस्त मूसा तथा मो. शाहिद शामिल हैं।