फर्जी एडवाइजरी ने करोड़ों ठगे, अपने नाना के घर जाते हुए मालिक दबोचे
बाईट – पदविलोचन शुक्ला, पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ., इन्दौर
इंदौर – इंदौर एसटीएफ की टीम ने करोडो की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे आरोपी को आज उसके नाना के घर आते समय एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी कंपनी और फर्जी नाम से लोगो के साथ करोडो की धोखाधड़ी की थी जिसके बाद एसटीएफ ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जब से ही श्रेयस गांधी फरार था जिसको आज गिरफ्तार किया हे।
फर्जी एडवाईजरी कम्पनी प्रिमियम केपिटल रिसर्च के कर्ताधर्ता संजय बजाज उर्फ सचिन चौहान, युवराज उर्फ अंकित पाटीदार, शालिनी मेहरा उर्फ कामिनी सोनी एवं रवि त्रिपाठी उर्फ श्रेय गांधी के विरूद्व एसटीएफ ने फरियादी मनीष रोहिल्ला की शिकायत के बाद अपराध पंजीबद्व किया गया था। इस फर्जी एडवाईजरी कम्पनी के द्वारा सेबी से रजिस्टर्ड एडवाईजरी होने का विश्वास दिलाते हुए तथा 12 प्रतिशत से अधिक मासिक ब्याज देने के नाम पर मात्र 6 महिने की अवधि में देशभर के लोगो के साथ 1 करोड 16 लाख रूपयें से अधिक की धोखाधडी कारित की गई थी।जिसके बाद से ही एसटीएफ इन सभी आरोपियों की तलश में थी और दो आरोपी शालिनी मेहरा उर्फ कामिनी सोनी एवं युवराज उर्फ अंकित पाटीदार को भोपाल की श्रीराम कॉलोनी से गिरफतार कियाथा जब से ही श्रेयस गांधी फरार था जिसको आज एसटीएफ की टीम ने विजय नगर क्षेत्र से पकड़ा वही अब एक आरोपी अभी भी एसटीएफ की गिरफ्त से बहार हे जिसकी तलाश की जा रही हे।