फार्म हाउस पर चल रहा था जुआ , 7 जुआरी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे। आरोपियों से 28 हजार रुपये नगदी व 5 मोबाईल जप्त।
इंदौर- 12 जून 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर शहर मे अवैध रुप से जुआ चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको समस्त अवैध रुप से जुआ चला रहे लोगो की धरपकड करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की कुछ लोग पालाखेडी गाँव मे यादव के फार्म हाउस के बाहर रुपये पैसो का दाव लगा कर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना गाँधीनगर पुलिस को अवगत कराकर साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहाँ दूर से देखा तो कुछ लोग ताश के पत्तो पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा तो 7 लोग पकडाये जिनसे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम (1) शशिकान्त दुबे पिता वृंदावन सिंह दुबे उम्र 45 साल नि. 19/7 परदेशीपुरा इन्दौर (2) योगेश पिता मुकेश जैसवाल उम्र 40 साल नि. 627 स्किम नं 51 इन्दौर (3) संजय पिता मुरलीधर प्रजापति उम्र 28 साल नि. 333 रामानन्द नगर इदौर (4) विजय शर्मा पिता श्रीनिवश शर्मा उम्र 36 साल नि. 334 / 10 स्किम नं 54 विजयनगर इदौर (5) रवि पिता प्रेमचन्द ठाकुर उम्र 42 साल नि. 108/12 नंदानगर इन्दौर (6) सोनू पिता भरत सालुंके उम्र 33 साल नि. 108/2 वल्लभ नगर इदौर (7)गुलाम मोहम्मद उर्फ गुलाम मुस्तफा पिता गुलाम साबिर मोहम्मद उम्र 42 साल नि. बडवाली चौकी इन्दौर का होना बताये आरोपीगण के कब्जे से कुल 28 हजार रुपये नगदी एवं 5 मोबाईल तथा 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये तथा आरोपीगण को विधीवत् गिरफ्तार किया गया तथा गांधीनगर पुलिस को सुपुर्द किया गया ।
आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया की उनके साथ फार्महाउस का मालिक आर वि यादव भी मौजूद था पुलिस को देख फरार हो गया था। आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया की राजेन्द्र उर्फ बौना नि. मालवा मील इन्दौर व्दारा उक्त जुआ चलवाया जा रहा था। वह स्थान बदल बदल कर जुआ चलवाता है । कभी मांगलिया मे भी जुआ बैठाया करता था । पुलिस पकड ना ले इसलिये अलग अलग स्थान पर जुआ बैठाते थे।
क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुए की धरपकड कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।