इंदौर में आगजनी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद एक का प्रिंटिंग प्रेस में आगजनी की घटना सामने आई वही आगजनी की घटना सामने आने के बाद पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई लेकिन जैसे ही दमकल विभाग को पूरे मामले की जानकारी लगी दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया लेकिन जब मीडिया कर्मी आगजनी की घटना का कवरेज करने पहुंचे तो फैक्ट्री मालिक ने मीडिया कर्मियों से इज्जत शुरू कर दी बता दे फैक्ट्री में आगजनी के कारण एक कर्मचारी विशाल यादव भी जुलता है जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है वहीं घटना के समय फैक्ट्री में तकरीबन 25 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे लेकिन उन्हें आगजनी के दौरान फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया गया नहीं तो एक बड़ी घटना भी सामने आ सकती थी वही आगजनी की घटना सामने आने के बाद फैक्ट्री में मौजूद सुरक्षा उपकरणों पर ही सवाल खड़े हुए हैं बता दें फैक्ट्री में कहीं पर भी फायर सेफ्टी से संबंधित किसी तरह की कोई उपकरण मौजूद नहीं थे यदि समय रहते दमकल की टीम मौके पर पहुंचती तो एक बड़ी आतंकी घटना सामने आ सकती थी।
बाईट – डीएस निगवाल , एसपी फायर,इंदौर
बाईट – अतुल मोरया, जांच अधिकारी, थाना चंदन नगर,इंदौर