फिर शर्मसार हुई इंसानियत, नवजात बच्ची को शिव मंदिर में छोड़ गए, पुलिस ने पहुंच कर बच्ची को पहुचाया अस्पताल
इंदौर- 27 फरवरी 2019- आज दिनांक 27-02-19 को सुबह राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि, जिला इंदौर थाना आजादनगर क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी मे शिव मंदिर के पास एक नवजात बच्ची लावारिस अवस्था मे मिली है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलते ही, तत्काल थाना आजादनगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर द्वारा आज़ाद नगर क्षेत्र के डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को मौके पर भेजा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आजादनगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी मे शिव मंदिर के पास एक नवजात बच्ची पड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर कॉल कर सूचना दी । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, डायल-100 एफ़आरवी के पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक करन सिंह तथा पायलट आशीष पटेल ने नवजात बच्ची को शासकीय एम वाय एच अस्पताल मे भर्ती कराया गया। थाना आजादनगर पुलिस द्वारा नवजात बच्ची के संबंध में जाँच की जा रही है ।