इंदौर शहर में जन्मे फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा (Bollywood Actor Keshav Arora) प्रॉपर्टी को लेकर चले आ रहे पारिवारिक विवाद के चलते पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे जहां 8 करोड रुपए की प्रॉपर्टी संबंध में फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने वाले चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने जांच कर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल मुंबई बॉलीवुड में टीवी सीरियल और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा (Actor Keshav Arora Indore) इन दिनों संकटों के दौर में जहां उनके ही परिवार में चली आ रही प्रॉपर्टी विवाद के चलते अब वह पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे जहां शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके उनके दादा के छे बेटे और एक बेटी है। पिछले कोरोना वायरस के दौरान दादाजी की देहांत हो गया था अचानक परिवार के कुछ सदस्यों अम्बर टुटेजा ,कुलरन्त राय टुटेजा ,राजेन्द्र टुटेजा औऱ प्रदीप टुटेजा व अन्य लोगो ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रॉपर्टी पर अपना हक जताने की जानकारी लगने के बाद जब परिवार में बात की गई , केशव अरोड़ा और उनके पिता को धमकी दी जा रही है।
8 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए पेश किए गए दस्तावेजों फर्जी है जिन्हें कागजो में हेर फेर कर बनवाये है, इस मामले में फॉरेंसिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट ने दस्तावेजो को खारिज करते हुए फर्जी बताया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने पूर्णता निष्पक्ष रुप से जांच कर कार्यवाही करने के आश्वासन दिलाया है।
बाइट – केशव अरोरा,एक्टर
बाइट- हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर पुलिस कमिश्नर