Madhya Pradesh
फ्लैग मार्च का सिलसिला जारी, आज तुकोगंज से गिटार चौराहे तक फ्लैगमार्च
इंदौर। चुनावी तैयारियां चरम पर हैं, आज शाम इंदौर पूर्व ज़ोन 1 में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें छोटी ग्वालटोली, पलासिया, सेंट्रल कोतवाली, तुकोगंज,संयोगितागंज, एमजी रोड का बल शामिल हुआ।
मार्च एसपी पूर्व यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में सीएसपी ज्योति उमठ, बीपीएस परिहार व सीआईएसएफ एवं पैरामिलेट्री फोर्सेस के साथ थाना तुकोगंज के से प्रारंभ होकर गिटार चौराहे पर समाप्त हुआ।