Madhya Pradesh
बड़वानी: बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या का मास्टर माइंड निकला भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का बड़वानी सदस्य
जिले के सेंधवा विकासखंड के बलवाड़ी में 10 दिन पूर्व भाजपा के कद्दावर नेता मनोज ठाकरे की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार और पत्थरों से सर कुचल कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या कोई और नहीं, बल्कि बीजेपी नेता और उसके पुत्र ने कराई थी.पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या आपसी रंजिश के चलते भाजपा नेता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ताराचंद राठौर और उसके पुत्र ने 5 लाख की सुपारी देकर घटना को अंजाम दिलवाया था. इस हत्या के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी फरार है. हालांकि फरार आरोपियों में से 1 पुलिस की गिरफ्त में होने का दावा पुलिस कप्तान ने किया है.