CrimeMadhya Pradesh
बाइक चोरों की घटना हुई सीसीटीवी में कैद,मकान मालिक की नींद खुली तो भागे चोर : लसूड़िया थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर – लसुड़िया थाना क्षेत्र के अमृत पैलेस स्थित मकान से बाइक चुराने का प्रयास। बाइक चुराने की कोशिश करते 2 बदमाश सीसीटीवी कैमरा में कैद।
मकान मालिक विक्रम सिंह राणा के जागते ही भागे चोर।
बाइक का ताला तोड़ने में कामयाब हो गए थे बदमाश।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लसूड़िया पुलिस मामले की जांच में जुटी।