बाखल में 300 मीटर के क्षेत्र में खींची ‘लक्षमण रेखा’ , क्षेत्र के हर 250 घरों में मेडिकल टीम , स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के लिए डाउनलोड करवाया एप भी – शहर के कलेक्टर और डीआईजी ने किया पूरा क्षेत्र सील
इंदौर में टाट पट्टी बाखल में लिए गए 82 नमूनों में से 16 के पॉजिटिव आने के बाद आज इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा टाट पट्टी बाकल पहुंचे जहाँ उन्होंने यहां 300 मीटर के एक विशेष एरिया को सील करने की बात कही ।
कलेक्टर की माने तो इस एरिया में सबसे ज्यादा संक्रमित लोग हो सकते हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम यहां पर लगाई जा रही है,उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में रहें अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा जहां से वह 7 दिन में ठीक हो कर बाहर आ सकते हैं इसलिए किसी भी तरह की कोई भ्रामक जानकारी में ना आए और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का पूरा-पूरा सहयोग करें ।
कलेक्टर ने कहा कि इलाके में मुफ्त साबुन की बट्टी या मास्क लोगों को वितरित किए जाएंगे और उनकी यहां पूरी तरह से देखरेख की जाएगी, इसके अलावा इंदौर के मुंबई बाजार इलाके को भी 100 फीसद मैपिंग में लिया जा रहा है। कलेक्टर की मानें तो पिछले दिनों शव यात्रा में जाने के बाद इलाके में और ज्यादा संक्रमण फैलने की संभावना है,वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
बाइट मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर