बाणगंगा थाने की ठीक सामने, बदमाशों ने चौराहे पर युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी, बेखौफ बदमाश, बेकार पुलिस
बाईट परिजन, जांच अधिकारी, थानां बाणगंगा
इंदौर – इंदौर में एक बार फिर बदमाशों का खुलेआम आतंक नजर आया जहां बीच चौराहे पर ही एक युवक की सरेराह चाकू से गोदकर बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया यह पूरी हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरह से आरोपी युवक पर चाकू से वार कर रहा है और लोग मूकदर्शक बने देख रहे हैं फिलहाल में हत्या की या घटना थाने से कुछ दूरी पर ही आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है फिलहाल में पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी तफ्तीश में जुट गए वही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इंदौर के बाणगंगा थाने से 200 मीटर दूरी पर ही थाने के ठीक सामने आकाश यादव नामक युवक की तीन आरोपियों ने आकाश को पहले घर से फोन कर पुरानी रंजिश में समझौता करने के लिए बुलाया और फिर अमन नामक व्यक्ति ने आकाश पर चाकुओं से इतने वार किए कि आखिरकार उसकी मौके पर ही मौत हो गई मौत होते से ही आरोपी मौके से फरार हो गए म्रतक आकाश का कुछ दिन पूर्व अमन नामक युवक से शादी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी बात को लेकर अमन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले तो इस हत्याकांड की पूरी साजिश रची उसके बाद आकाश को फोन लगाकर आकाश से माफी मांगने के लिए बुलाया जैसे ही आकाश थाने के सामने अमन से मिलने आता है वैसे ही अमन ने चाकू निकालकर आकाश पर हमला कर देता है और लगभग 10 से अधिक चाकू के वार आकाश के शरीर पर गोदे जाते हैं जिससे कि मौके पर ही आकाश जमीन पर गिरता है और उसकी मौत हो जाती है या पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिरकार देखो आरोपी बदमाशों ने थाने के ठीक सामने घटनाक्रम को अंजाम दिया तो वही लोग भी देखते रहे एक तरफ पुलिस का कोफ़ बदमाशों में नहीं नजर आता है तो दूसरी तरफ लोगों की मानवता भी खत्म होती नजर आ रही है फिलहाल में सीसीटीवी फुटेज में जो आरोपी नजर आ रहे हैं उनकी पुलिस तलाश कर रही है तो वहीं मृतक के परिजनों ने अमन राहुल व एक अन्य युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है फिलहाल में पुलिस अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।