बाणगंगा में चोरों का आतंक, एक ही दिन में दो घरों में हाथ साफ, लाखों का माल ले उड़े चोर, रहवासियों में रोश
बाईट – परिजन
इंदौर – इंदौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है। इसी तरह की एक वारदात सामने आई इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में, बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित कॉलोनी कालिंदी गोल्ड को चोरों ने निशाना बनाया और एक के बाद एक दो घरों को निशाना बनाकर लाखों का सामान व नगद रुपए लेकर फरार हो गए वहीं बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। कॉलोनी में रहने वाला दलवीर सिंह अपने पैतृक गांव में गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे और घर पर ताला लगा दिया गया था। सुना घर होने के कारण चोरों ने उसमें निशाना बनाया और दीवार से चलकर घर के अंदर प्रवेश किया और मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर जाकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रुपए लेकर फरार हो गए। इसी तरह की घटना चोरों ने कॉलोनी के एक और घर में अंजाम दी और वहां पर भी चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात व नगद रुपए लेकर फरार हो गए। फ़िलहाल चोरों की पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही रहवासियों का यह भी आरोप है कि पुलिस यहां पर। रात्रिकालीन गश्त नहीं करती है जिसके कारण कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आती रहती है। फिलहाल बढ़ती चोरी के कारण रहवासियों में काफी आक्रोश है और वह किसी दिन इस मामले को लेकर आला अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे वही चोरो ने जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया वह सयाजी होटल में काम करते हैं।फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।