बायपास पर बनी ग्रीनबेल्ट पर कब्ज़ा जमा बना लिया 4 मंज़िला होस्टल, निगम आज उड़ाएगा पूरी की पूरी बिल्डिंग
अजयदेव शर्मा , अपर आयुक्त , इंदौर
महेंद्र सिंह चौहान , उपायुक्त , नगर निगम, इंदौर
इंदौर नगर निगम ने एक बार फिर अवैध बिल्डिगों पर हथौड़ा चलाना शुरू हो गई , इसी के तहत इंदौर नगर निगम ने बायपास स्थित शहीद पार्क के ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कामधेनु नगर में एक चार मंजिला बिल्डिंग में पर हथोड़े चलकर इसे जमीदोज करने की कार्यवाही शूरू की बताया जा रहा है कि कई दिनों से क्षेत्र के रहवासियों के द्वारा शिकायत मिल रही थी और इस बिल्डिंग को हरविन्द सिंह होरा संजय भंडारी मनजीत कोर ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर चार मंजिला बिल्डिंग बना ली थी और वहां पर होस्टल संचालित किया जा रहा था फिलहाल आसपास का बिल्डिंग के क्षेत्र पर हथोड़े चलाये जायेगे और पूरी बिल्डिंग को ब्लास्ट कर तोड़ा जाएगा इसको लेकर पहले बिल्डिंग के दीवारों को तोड़ा जाएगा और फिर उसमें बारूद भर उठा दिया जाएगा फिलहाल यह सब कार्रवाई शाम चार बजे की जाएगी ।फिल्हाल निगम और जिला प्रशासन ने वहां पहुच कर काम शुरू कर दिया है।