बाल सुधार गृह से गार्ड की पिटाई कर सात कैदी रफूचक्कर, इंदौर के बाल सुधार गृह की सुरक्षा में बार बार सेंध
इन्दौर के बाल सुधार गृह से चौकीदार और गार्ड की पिटाई कर सात बाल कैदी नुकीली हथियार से चैनल गेट के ताले काटकर भाग गए, सूचना पर स्थानीय पुलिस और विशेष बाल सुधार ग्रह के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कमरे में पानी नहीं होने का बहाना करके चकमा देकर फरार हो गए, पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटना पुलिस अपचारी बाल कैदियों की तलाश में जुटी।
इन्दौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स मैं मौजूद विशेष बाल सुधार गृह इकाइ शाखा से रविवार रात सात बाल कैदी चौकीदार ओर गार्ड की पिटाई कर फरार हो गए। बताया जाता है कि रात में उन्होंने कमरे में पानी नही होने का बहाना किया था। इसके बाद उन्होंने चौकीदार को धक्का दिया ,उसके पीछे अन्य साथी आए और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले में सभी की तलाश की जा रही है। रात में एक कैदी ने चौकीदार सचदेव ने कमरे में पानी खत्म होने की बात कही थी। इस दौरान सचदेव ने गेट खोला तभी अंदर से ओर कैदी बाहर निकले उन्होंने सचदेव की पिटाई की ओर उसे बधंक बना लिया। शोर की आवाज सुनकर गार्ड अब्दुल वहां पहुंचा। 7 बाल अपचारियो ने उस पर भी हमल कर दिया ओर मौके से फरार हो गए। इस मामले में हीरानगर पुलिस को शिकायत की गई है। भिंड,ग्वालियर,उज्जैन ओर भोपाल के है कैदी सुधार गृह के अधीक्षक द्विवेदी के मुताबिक सभी कैदी 18 से 21 वर्ष के उम्र के है जो भिंड,ग्वालियर,उज्जैन ओर भोपाल इलाके के है। सभी पर गंभीर मामले दर्ज है। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है फिलहाल पुलिस इन बच्चों की तलाश में जुटी है।
बाइट – राजीव द्विवेदी , बाल सुधार गृह अधीक्षक