इंदौरमध्यप्रदेश अन्य
बिजली के बढ़ते बिलों पर बोले पूर्व सीएम शिवराज : ‘बेईमानी पूर्ण बिजली के बिल आ रहें हैं , इन्हें जलाएंगे ‘
इंदौर। एक कायर्क्रम में शामिल होने आये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली के बिलों को अन्याय पूर्ण बताते हुए उन्हें जलाने की बात कह दी। गरीबों की योजनाए बंद करने को भी लेकर सरकार पर प्रहार करते हुए बोले की जितनी भी योजनाएं गरीबों के लिए शुरू की थी , नयी सरकार ने सभी बंद कर दी हैं।
झाबुआ के उपचुनाव के बारे में जब पत्रकारों ने उनसे पुछा तो उन्होंने तुरंत भाजपा की जीत का दम भरा।