बिना किसी सरकारी मदद के लावारिस आदिवासी बच्चों को निशुल्क पाल पोस रही संस्था से नगर निगम सेफ्टी टैंक खाली कराने के लिए माँग रहा पैसे, इंदौर के वार्ड 79 में है हॉस्टल
इंदौर- आज आदिवासी दिवस है माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी आदिवासियो के लिए बड़ी बड़ी घोषणाये कर रहे है। लेकिन इंदौर में लावारिश आदिवासी बच्चियों को पालने से लेकर पड़ा लिखा काबिल बनाने वाली एक संस्था के साथ इंदौर नगर निगम के अधिकारियों का गलत व्यवहार सामने आया है। वार्ड क्रमांक :-79 ।पार्षद:- श्री मती रेखा ठाकुर हैं।उक्त कॉलोनी में ड्रैनेज नही है, और सेफ्टी टैंक हर हफ्ते भर जाता है।
संस्था की संचालक आज नगर निगम गई तो रसीद कटाई 1900/-माँग रहे थे।इन दिव्यांग व अभावग्रस्त बच्चों से संस्था कोई फीस नहीं लेती है।इन बच्चों का रहना ,भोजन,शिक्षा आदि सभी पूर्णतः निःशुल्क है। संस्था को कोई सरकार से मदद नहीं मिलती है।संचालन जन सहयोग द्वारा ही हो रहा है।संस्था इतना रुपया देने में असमर्थ है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही । प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी भी इसी क्षेत्र से विधायक है। उम्मीद है खबर देख वो संस्था की मदद करने आगे जरूर आएंगे बहुउद्देश्यीय सेवा समिति की संचालिका ने बताया ,कि सुनीता जो कि जब 5 वर्षकी थी संस्था में आई थी उसकी माँ नहीं है,इस वर्ष वह 12 वीं में 75.2%से पास हुई है।और रीना कनेल 12 वीं में 62.6% से पास हुई है ।रीना की माँ 85 प्रतिशत जली बेड पर है।उसके पिता मजदूरी करते हैं।इन दोनों बलिकाओं का सेज यूनिवर्सिटी में एडमीशन हो गया है।आज इनका पहला दिन है।