इंदौर
बिस्तर लगाते हुए सांप की पूंछ पर पैर पड़ा, डसने से 12 साल की बच्ची की मौत : खुड़ैल की घटना
सुनील प्रत्यक्ष दर्शी
इंदौर की खुडैल थाना क्षेत्र के बीमना ग्राम में रहने वाली 12 वर्ष बच्ची को सांप के काटने के चलते गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में कराया भर्ती , उपचार के दौरान युवती की मौत।
मामला देर शाम खुड़ैल थाना क्षेत्र के बीमन्ना गांव में रहने वाली 12 वर्षीय बच्ची आरती अपने घर में सोने के लिए बिस्तर डाल रही थी, उसी दौरान अचानक आरती का पैर सांप की पूंछ पर पड़ गया , जहरीले सांप ने आरती को काटने के बाद उसे तत्काल परिजन गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी रूम रखवा दिया है।