बीकानेर, खाजूवाला – कृषि ऋण माफी योजना का शिविर लगाया गया
बीकानेर, खाजूवाला । कल खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाच केवाईडी के ग्राम सेवा सहकारी समिति मे काग्रेस सरकार की चलायी जा रही योजना कृषि ऋण माफी योजना का शिविर लगाया गया ।
शिविर मे केबिनेट मन्त्री ओर पोकरण विधानसभा से विधायक सालेह मोहम्मद शामिल हुए ।
उनके साथ खाजूवाला विधायक श्री गोविन्द राम मेघवाल भी साथ रहे ।
सबसे पहले कार्यक्रम मे पुलवामा मे हुए आतंकी हमले की घोर निंदा कर दो मिनट का मौन रखा गया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
दोनो विधायको की मौजूदगी मे किसान कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
आज ग्राम सेवा सहकारी समिति पाच केवाईडी मे 73 किसानो को 3142765 लाख रुपए तक का ऋण माफ किए गए ।
कार्यक्रम मे बोलते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि हमारी सरकार ने जो किसानो के साथ घोषणा-पत्र मे जो वादा किया था । उसको काग्रेस सरकार ने पुरा किया और पुरे राज्य मे किसानो की कर्ज माफी के शिविर आयोजित किए जा रहे है । किसानो के साथ साथ हमने बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता देने के भी वादा पुरा किया है ।
आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि हमारी सरकार सभी वादो को पुरा करेगी ।
कार्यक्रम मे खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने बीकानेर जिले मे सबसे ज्यादा किसानो का कर्ज माफ किया है ।
साथ ही उन्होने खाजुवाला विधानसभा क्षेत्र की पानी की बनी डिगगियो के सफाई की व्यवस्था करवाने की बात कही ।
जिससे शुद्ध पेयजल मिल सके ।
कार्यक्रम मे केबिनेट मन्त्री सालेह मोहम्मद और खाजूवाला विधायक श्री गोविन्द राम मेघवाल के साथ साथ खाजूवाला एसडीएम रमेश देव,विकास अधिकारी आरसी मीणा पंचायत समिति सदस्य रामकुमार तेतरवाल सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी सरपंच प्रतिनिधि भोजराज शिविर प्रभारी सत्येन्द्र बिश्नोई व्यवस्थापक विजय सिंह यासीन खा हनीफ पड़िहार युसूफ पड़िहार बाबुलाल पड़िहार कुम्भाराम पवार पवन भादू खेताराम आदि मौजूद रहे ।
खाजूवाला से रामलाल लावा की रिपोर्ट