rajsthan
बीकानेर श्रीडूंगरगढ दुलचासर सरपंच उप चुनाव के लिए 8 नामांकन दाखिल
बीकानेर – किसान नेता गिरधारी महिया के विधायक चुने जाने के बाद से रिक्त पड़े सरपंच पद के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रकिया के तहत आठ अभ्यार्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। कुछ देर बाद इन नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे तक कोई अभ्यार्थी चाहे तो अपना नाम वापस ले सकता है। शाम चार बजे बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इन लोगों ने भरे पर्चे भानीसिंह भाटी, मोडाराम महिया,हडमानाराम महिया राधाकिशन सुथार ,सुखराम महिया , भागीरथ ओझा,मदनसिंह ,बालूसिंह।