rajsthan
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में आज सुबह आग लगने से वार्ड में भर्ती मरीजों में मचा हड़कंप ।
बीकानेर । आग कोई बड़ा नुकसान पहुंचाए उससे पहले पीबीएम प्रशासन ने फायरब्रिगेड कर्मियों को बुलाकर आग पर पाया काबू । कैसर हॉस्पिटल के कैंसर सर्जरी ऑपरेशन वार्ड में लगी एसी में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण लगी आग । वार्ड में कुल छह बैड है जिसमें से दो बैड पर ही मरीज थे, आग लगने की भनक लगते ही दोनों मरीजों को दूसरे वार्ड में भिजवा दिया। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है केवल एक एसी जला ।आग पर समय पर ध्यान नहीं दिया जाता तो बड़ा नुकसान हो जाता।