बीजेपी मध्य प्रदेश 11 फरवरी पं दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समर्पणदिवस के रुप में मनेगी। प्रभारिये को दिए धन संग्रह के आदेश
11 फरवरी पं दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि हम #समर्पणदिवस के रुप में मनाते हैं इसी दिन पार्टी का प्रत्येक सामान्य सदस्य सहयोग निधी के रुप में पार्टी के सुचारु संचालन के लिये देता है इसकी तैयारी के लिये आज ज़िलाध्यक्ष और आजीवन सहयोग निधी के जिला प्रभारीयों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मा. कृष्णमुरारी मोघे ने जिला अध्यक्षों व् आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए.