Madhya Pradesh
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान पश्चिम बंगाल में जनता मोदीजी की दीवानी है हम बंगाल में दर्ज करेंगे बड़ी जीत
इंदौर से ताई की नाराजगी को लेकर बोले विजयवर्गीय
कहा
पार्टी का फैसला है 75 पार के नेताओं को नहीं दिया जाएगा टिकट
ताई ने भी पार्टी के फैसले का किया सम्मान
खुद के चुनाव लड़ने के मामले में बोले विजयवर्गीय
बंगाल की चुनौती बड़ी है।
फिर भी पार्टी कहेगी तो लड़ूंगा चुनाव।
दिग्विजयसिंह के भोपाल से चुनाव लड़ने के मामले में कसा तंज कहा
सुसाइड कर रहे हैं दिग्विजयसिंह, कमलनाथ ने उन्हें फंसाया।
शिवराज हो या उमा भारती दिग्विजयसिंह को हराएगी बीजेपी।
पेंशन घोटाले की जांच सार्वजनिक करने पर बोले विजयवर्गीय
कहा।
ट्रांसफर उद्योग में खुद फंस गए
कमलनाथ औऱ दिग्विजयसिंह उनका मुंह काला हो गया है।