इंदौर
बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय सिविल इंजीनियर की मौत, आईआईटी जाते समय डम्पर की चपेट में आया, सिमरोल की घटना
राम नरेश शर्मा जांच अधिकारी
परिजन
इंदौर – सिविल इंजीनियर की अपने घर से आईआईटी जाते समय डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, डंपर को जब्त कर चालक की तलाश पुलिस ने शुरू की है।
सिमरोल थाना क्षेत्र के आईआईटी में कंट्रक्शन का काम करने वाले 26 वर्ष महेश सोनवारे अपने निवास पीतमपुर से आईआईटी के लिए निकला था, जहां कुछ दूरी पर ही पीछे से आ रहे डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए महेश को टक्कर मार दी, वही डम्पर का पहिया महेश के ऊपर से जा गुजरा जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई, म्रतक इंजीनियर ग्रेजुएट था और आईडी में चल रहे निर्माण कार्य इंजीनियरिंग करा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।